बिना मास्क के घूम रहे लोगों को पुलिस ने बांटे मास्क

ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

रिपोर्टर- विशेष शर्मा

स्थान- बाजपुर

बाजपुर कोतवाली पुलिस ने कोरोनावायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों को देखते हुए भगत सिंह चौक पर जागरूकता अभियान चलाया | जिसके तहत उन्होंने लोगों को मास्क बांटे। साथ ही उन्होंने लोगों से मास्क पहनने की भी अपील की। बता दें कि देशभर में कोरोनावायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जिसके चलते प्रदेश सरकार ने नाइट कर्फ्यू भी लागू किया है | वहीं मास्क के प्रति लोगों की दिख रही लापरवाही को देखते हुए बाजपुर कोतवाली पुलिस ने बाजपुर के भगत सिंह चौक पर जागरूकता अभियान चलाया।

इस दौरान पुलिस ने बिना मास्क के घूम रहे लोगों को मास्क वितरित किए और लोगों से मास्क पहनने की भी अपील की। इस दौरान कोतवाल भूपेंद्र सिंह ब्रजबाल ने बताया कि लोग कोरोनावायरस को मजाक समझ कर मास्क नहीं पहन रहे हैं | ऐसे में लोगों को जागरूक करने के लिए मास्क वितरित किए जा रहे हैं | उन्होंने कहा कि यदि लोगों द्वारा मास्क पहनने में लापरवाही की गई तो उसके बाद चालान की कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।