ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955
न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955



रिपोर्टर- अशोक सरकार
स्थान- खटीमा
उधम सिंह नगर जिले के खटीमा स्थित किलपुरा वन रेंज में जंगल घास लेने गए चट्टिया फार्म के पच्चपन वर्षीय उम्मेद सिंह की आज मानव वन्य जीव संघर्ष में दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची वन विभाग और पुलिस की टीम ने मृतक उम्मेद सिंह की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खटीमा पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है।

इस घटना पर किलपुरा वन क्षेत्राधिकारी जीवन चंद्र उप्रेती ने मीडिया से बातचीत में बताया कि आज सुबह उन्हें सूचना मिली कि पश्चिमी किलपुरा के जंगलों में हाथी ने एक व्यक्ति की हत्या कर दी है। तत्काल वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची जिसके बाद मृतक की पहचान 55 वर्षीय चट्टिया फार्म निवासी उम्मेद सिंह के रूप में हुई ।

जिसके बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों को वन विभाग द्वारा सूचित किया और पुलिस की मदद से वन विभाग द्वारा मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए खटीमा पोस्टमार्टम हाउस में लाया गया | अभी मृतक के शव का पोस्टमार्टम चल रहा है | साथ ही वन विभाग द्वारा मृतक के परिजनों को चार लाख की सहायता राशि दी जाएगी।

