ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955
न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955



रिपोर्टर -दीपक नोटियाल
स्थान – उत्तरकाशी
उत्तरकाशी पुलिस अधीक्षक नशा तस्करों के विरुद्ध एक्टिव मोड पर हैं | वह एक के बाद एक अवैध नशा कारोबारी को सलाखों के पीछे भेज रहे हैं | जनपद उत्तरकाशी को नशामुक्त बानाना उनका मुख्य लक्ष्य है | जिसके लिये उन्होंने नशे के अवैध कारोबार के विरुद्ध सभी क्षेत्राधिकारियों, थाना प्रभारी, एसओजी व एडीटीएफ की टीम को एक्टिव मोड व रोड पर रखा है| जनपद में नशा उन्मूलन हेतु नशामुक्त उत्तरकाशी अभियान को प्रभावी रुप देने के लिए, उन्होंने सभी को निर्देश जारी किया हैं | जिसके बाद क्षेत्राधिकारी बड़कोट, सुरेन्द्र भण्डारी के व उ0नि0 अशोक कुमार, थानाध्यक्ष पुरोला/प्रभारी एसओजी यमुना वैली के नेतृत्व में पुरोला पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए | गत रात्रि में लीसा डिप्पो नौगांव रोड, पुरोला से बृजमोहन चौहान को 01 किलो 609.5 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।

पकडे गए माल के आधार पर उक्त व्यक्ति के विरुद्ध थाना पुरोला मे धारा 8/20 NDPS Act के तहत मुक्कदमा पंजीकृत किया गया है | तस्कर बृजमोहन का पुरोला में मोरी रोड पर चाय का ढाबा है | चाय की आड़ में वह अवैध नशे का कारोबार कर रहा था | वह चरस को आस-पास के गांवो से सस्ते दाम पर इकट्ठा करता है, जिसको वह अच्छे मुनाफे के लिये चोरी-छुपे ट्रक वाहन चालकों और वहाँ पर आने-जाने वाले मजदुरों को बेचता था | साथ ही एस पी द्वारा गिरफ्तार करने वाली टीम को 10000रू ईनाम की घोषणा की गयी है।

