ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955
न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955



रिपोर्टर – संदीप चौधरी
स्थान – रूड़की
रुड़की के नेहरू स्टेडियम से भारतीय जनता पार्टी महिला महासम्मेलन को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई | जिसको केंद्रीय मंत्री, उत्तराखंड चुनाव प्रभारी व विधायक प्रदीप बत्रा ने झंडी दिखाकर रवाना किया।

आपको बता दें कि 3 जनवरी को रुड़की में विधायक प्रदीप बत्रा के कैम्प कार्यालय पर भाजपा महिला महासम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है | जिसको लेकर आज नेहरू स्टेडियम से महिलाओं ने जागरूकता रैली निकाली। रैली को केंद्रीय मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली का नेतृत्व विधायक प्रदीप बत्रा की पत्नी व समाज सेविका मनीषा बत्रा व वरिष्ठ भाजपा नेत्री पूजा नंदा ने किया।

इस मौके पर मनीषा बत्रा ने कहा कि कल होने जा रहे महिला महासम्मेलन को लेकर, महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है और आज की रैली के माध्यम से महिलाओं ने अपनी एकता का प्रदर्शन किया है। वही पूजा नंदा ने बताया कि नगर में जागरूकता रैली के माध्यम से भव्य महिला महासम्मेलन को लेकर क्षेत्रवासियों को संदेश दिया गया है।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी महिला सशक्तिकरण का नारा देकर महिलाओं का सम्मान किया है। इसी कड़ी में महिला महासम्मेलन में क्षेत्र कि उन सभी महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा | जिन महिलाओं ने शिक्षा चिकित्सा व अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य किए हैं। साथ ही साथ कोविड काल में अपना सहयोग देने वाली महिलाओं का कार्यक्रम में सम्मान किया जाएगा। आज निकाली गई इस बाइक रैली के माध्यम से क्षेत्र में संदेश दिया गया है की नगर की अन्य सभी महिलाएं भी कार्यक्रम में शामिल हो सके।

