ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955
न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955



रिपोर्टर- दीपक चौहान
स्थान – जसपुर
जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर में विधानसभा चुनावों की सरगर्मियां और तेज हो चली हैं। इस बार आम आदमी पार्टी भी पूरे जोश के साथ चुनावी मैदान में उतर चुकी है। अफजलगढ़ रोड स्थित जसपुर में पार्टी का चुनाव कार्यालय के शुभारंभ करने आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया पहुँचे, जसपुर पहुंचने पर आप नेता डॉ यूनुस चौधरी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में आप कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया | इस दौरान आप प्रभारी के समक्ष बड़ी संख्या में लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और उनका फूल माला पहनाकर पार्टी में स्वागत किया गया।

इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष व रामनगर विधानसभा प्रभारी शिशुपाल रावत भी मौजूद रहें | चुनाव कार्यालय का उद्घाटन आप नेता दिनेश मोहनिया फीता काटकर ने किया | इस दौरान उन्होंने जनता को नव वर्ष 2022 की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उत्तराखंड 2022 के विधानसभा चुनाव में जसपुर से विधायक भी आपका होगा और प्रदेश में सरकार भी आपकी होगी |

उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं से जी जान से जुट जाने का आह्वान किया | उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में पार्टी ने 44 विधानसभा सीटों पर प्रभारी नियुक्त किए गए हैं और बची बाकी सीटों पर आचार संहिता लगने के आसपास हम पूरे प्रदेश में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी घोषित कर देंगे | उन्होंने कहा की प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद दिल्ली के विकास मॉडल को उत्तराखंड में लागू किया जाएगा। उन्होंने भाजपा, कांग्रेस पर बारी-बारी से जनता को छलने का आरोप लगाते हुए कहा कि क्षेत्रीय दल भी जनता के विश्वास पर खरे नहीं उतर पाए।

