दर्जनों महिलाओं ने नगर में नशे के खिलाफ रैली निकाल जताया आक्रोश

ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955 न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

रिपोर्टर : विशेष शर्मा

स्थान : बाजपुर

बाजपुर के वार्ड नंबर 12 के सभासद राजदीप तिवारी के नेतृत्व में दर्जनों महिलाओं ने नशे के खिलाफ नगर में रैली निकाली। इस दौरान महिलाओं ने बाजपुर कोतवाली पहुंचकर पुलिस प्रशासन से नशे पर रोक लगाने की मांग की और जल्द मांग पूरी ना होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।

बता दें कि बाजपुर में नशे का कारोबार दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। जिसपर रोक लगाने के लिए लगातार स्थानीय लोगों पुलिस प्रशासन से मांग कर रहे है लेकिन पुलिस प्रशासन नशे पर रोक लगाने में नाकाम साबित होता दिखाई दे रहा है। जिससे आक्रोशित होकर बाजपुर के वार्ड नंबर 12 के सभासद राजदीप तिवारी के नेतृत्व में दर्जनों महिलाओं ने नगर में तख्तियां लेकर रैली निकाली और नशे को बंद कराने की मांग की।

इस दौरान भारी संख्या में महिलाएं बाजपुर कोतवाली पहुंची। जहां महिलाओं ने पुलिस प्रशासन से नशे को बंद कराने की मांग की और जमकर नारेबाजी की। इस दौरान सभासद राजदीप तिवारी ने कहा कि नशे से लोगों का जीना मुश्किल हो रहा है। जहां युवा वर्ग चोरियां कर के नशे की पूर्ति कर रहे हैं| जिससे महिलाओं का जीना मुहाल हो रहा है। वहीं महिलाओं ने कहा कि नशा करने वाले युवक आए दिन सड़कों पर चलने वाली महिलाओं के मोबाइल और पर्स छीनकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं इतना ही नहीं नशे की पूर्ति करने के लिए नशा करने वाले लोग घर का सामान भी बेच रहे हैं।