सुमित हृदेश ने बताया प्रधानमंत्री की रैली को निराशाजनक

ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

रिपोर्टर- पंकज सक्सेना

स्थान- हल्द्वानी

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गुरुवार को हुई प्रस्तावित रैली को लेकर विपक्ष भाजपा पर जमकर कटाक्ष कर रहा है | इसी के चलते कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुमित हृदेश ने प्रधानमंत्री की रैली को निराशाजनक बताया | उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से प्रधानमंत्री ने हल्द्वानी के लिए दो हजार करोड़ की घोषणा की है, वह पैसा किसी गरीबों के काम में लगाते तो शायद किसी का भला होता और जिस प्रकार से 17000 करोड़ की योजना का शिलान्यास और लोकार्पण प्रधानमंत्री के द्वारा किया गया, वह कब तक पूरा होगा, यह देखने का विषय है |

प्रधानमंत्री पूरे भारत के नेता होते हैं | वह किसी व्यक्ति विशेष के नहीं होते | जबकि भारत के प्रधानमंत्री का दौरा था, मैं सरकारी था ठीक है, उनको योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करना था लेकिन भाजपा के लोगों ने इसे भाजपा की रैली बना दिया | जबकि प्रोटोकॉल कहते हैं सभी विपक्षी नेताओं को भी प्रधानमंत्री की रैली के लिए आमंत्रित करना चाहिए था लेकिन भाजपा के लोगों ने ऐसा नहीं किया |

इससे साफ होता है कि यह जो प्रधानमंत्री की रैली थी केवल भाजपा की रैली थी और 2022 के चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री के द्वारा संबोधन कराना था यह कोई सरकारी रैली नहीं थी जबकि पैसा सरकारी लगा है क्योंकि प्रधानमंत्री के आने से पहले रातों-रात हल्द्वानी की सड़कों की हालत ठीक कर दी गई करोडो रुपए के गमले सड़कों पर लगाए गए सड़कों की मरम्मत की गई लेकिन इससे पूर्व किसी भी पीडब्ल्यूडी कर्मचारी या नगर निगम के कर्मचारियों को हल्द्वानी शहर की कोई दशा नहीं दिखी| केवल सरकार के पैसों का दुरुपयोग भाजपा के द्वारा किया जा रहा है |