ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955
न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955



रिपोर्टर- पंकज सक्सेना
स्थान- हल्द्वानी
हल्द्वानी में आज कांग्रेस नेता महेश शर्मा के नेतृत्व में नगर निगम के बाहर जीतपुर नेगी गांव के लोगों ने सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया | वहीं लोगों का आरोप है कि जीतपुर नेगी के लोग पिछले 50 सालों से इस क्षेत्र में निवास करते आ रहे हैं, खेतीबाड़ी करते आ रहे हैं लेकिन ना तो इनको ग्राम क्षेत्र में रखा गया है और ना ही नगर निगम में शामिल किया गया |

जिसके चलते इनको सरकारी कागज बनाने में दिक्कतें आ रहे हैं | जबकि शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत ने भी लोगों को आश्वासन दिया था कि आप लोगों को नगर निगम में शामिल कर लिया जाएगा लेकिन अभी तक जीतपुर नेगी को नगर निगम में शामिल नहीं किया गया है |

वहीं महेश शर्मा का कहना है कि भाजपा के लोग जीतपुर नेगी के लोगों को गुमराह करते आ रहे हैं | अभी तक जीतपुर नेगी के लोगों को नगर निगम में शामिल नहीं किया गया है इसी के विरोध में आज एक ज्ञापन नगर निगम को दिया गया है | इस पर सहायक नगर आयुक्त ने बताया कि इनके द्वारा ज्ञापन दिया गया है लेकिन विभागीय मंत्री के द्वारा यह प्रक्रिया चलाई जा रही है और जल्दी जीतपुर नेगी के लोगों को नगर निगम में शामिल कर लिया जाएगा |

