ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955
न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955



रिपोर्टर- पंकज सक्सेना
स्थान- मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश के खंडवा के एक निजी स्कूल में बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान और सैफ अली खान के बेटे का पूरा नाम पूछने पर शिक्षा विभाग ने स्कूल को नोटिस भेजने का निर्णय कर लिया है |बता दें कि खंडवा शहर के एकेडमिक हाईटस पब्लिक स्कूल की कक्षा 6 में पढने वाले बच्चों को सामान्य ज्ञान की परीक्षा में “करीना कपूर और सैफ अली खान के बेटे का पूरा नाम लिखें ?” प्रश्न पुचा गया जिसके बाद बच्चों के अभिभावक इस प्रश्न को लेकर काफी नाराज हुए और इस प्रश्नपत्र की एक प्रति उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा की जिसके बाद यह प्रश्नपत्र काफी वाइरल हो गया |

हालाँकि इस प्रश्न पर स्कूल प्रशासन ने अपनी सफाई देते हुए बताया कि यह प्रश्न सिर्फ बच्चों के ज्ञान को बढाने के तौर पर देखा जाना चाहिए | साथ ही उनका कहना है कि जो इस प्रश्न का विरोध कर रहें हैं वह इस स्कूल के बच्चों के अभिभावक नहीं है और यहाँ के किसी भी अभिभावक की ओर से अभी तक इस तरह की कोई शिकायत नहीं मिली है | वहीं जिला शिक्षा अधिकारी ने इस प्रश्न पर कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्णय लिया है जो जल्द ही स्कूल को भेज दिया जाएगा | साथ ही उत्तर मिलने के बाद स्कूल के उच्च अधिकारियों पर कार्रर्वाई भी की जायेगी |

