नशे के बड़े सौदागरों को गिरफ्तार करने के लिए गैंगस्टर गुंडा एक्ट के तहत होगी कार्रवाई

ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

रिपोर्टर- सलीम अहमद साहिल

स्थान- रामनगर

नैनीताल जिले की कमान संभालने के बाद पहली बार रामनगर पहुंचे एसएसपी पंकज भट्ट ने रामनगर कोतवाली का निरीक्षण करते हुए कोतवाल अरुण कुमार सैनी को लंबित विवेचनाऐ समय से पूरा करने के निर्देश दिए |

साथ ही उन्होंने कोतवाली में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि रामनगर में बढ़ते नशे के कारोबार को लेकर पुलिस एक अभियान शीघ्र रामनगर में चलाएगी | अभियान के तहत पुलिस नशे के बड़े सौदागरों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ गैंगस्टर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई करेगी | साथ ही उन्होंने कहा कि रामनगर में जाम की समस्या से निजात दिलाने को लेकर सीओ बलजीत सिंह भाकुनी को ट्रैफिक प्लान बनाने के लिए निर्देश दिए हैं | जिसके बाद रामनगर में आने वाले पर्यटक व आमजन को इससे निजात मिलेगी।

साथ ही उन्होंने जिले की एस०ओ०जी भंग करने के मामले में बताया कि एसओजी में लंबे समय से कर्मचारी तैनात थे जिस कारण इसे भंग किया गया | उन्होंने कहा कि एस०ओ०जी० में आने के लिए जनपद के सभी सिपाहियों के लिए इसके दरवाजे खुले हैं लेकिन एसओजी में उसे ही शामिल किया जाएगा जो  मेहनत के साथ काम करेगा।