भगत सिंह चौक पर किसानों का धरना प्रदर्शन, पढ़ें पूरी ख़बर

ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

रिपोर्टर- विशेष शर्मा

स्थान- बाजपुर

बाजपुर के भगत सिंह चौक पर भारतीय किसान यूनियन से जुड़े किसानों ने धरना प्रदर्शन शुरु किया | बता दें कि सरकार द्वारा किसानों को धान की पेमेंट नहीं दिए जाने से नाराज किसानों को धरना प्रदर्शन करना पड़ा | इस दौरान नाराज किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। साथ ही किसानों ने सरकार पर किसानों को उत्पीड़न करने का आरोप भी लगाया।

किसान नगर में पैदल मार्च करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे | जहाँ उन्होंने एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी को ज्ञापन सौंपा और चेतावनी दी कि अगर 2 दिन में पेमेंट नहीं हुई तो सभी किसान चक्का जाम करने को मजबूर होंगे | बता दें कि बाजपुर के भगत सिंह चौक पर भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कर्म सिंह पड्डा की अध्यक्षता में किसान एकत्र हुए। जहाँ किसानों ने प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की धान की फसल का दो माह बीतने के बाद भी भुगतान नहीं करने पर धरना प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही आक्रोशित किसानों ने नगर में पैदल मार्च निकाला और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की |

जिसके उपरांत किसान एसडीएम कार्यालय पहुंचे और एसडीएम राकेश तिवारी को ज्ञापन सौंपा और जल्द ही किसानों की पेमेंट कराने की मांग की। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कर्म सिंह पड्डा ने कहा कि  सरकार ने 15 दिन के भीतर धान की फसल का भुगतान करने की बात कही थी लेकिन दो माह बीतने के बाद भी किसानों की धान की फसल का भुगतान नहीं हुआ है जिससे किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि 2 दिन में किसानों की पेमेंट नहीं कराई गई तो भगत सिंह चौक पर चक्का जाम किया जाएगा।