ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955
न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955



रिपोर्टर – दीपक नोटियाल
स्थान – उत्तरकाशी
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जल जीवन मिशन समिति की बैठक ली। जिसके अन्तर्गत दूसरे चरण के कार्यो को लेकर कुल 88 योजनाओं की डीपीआर को स्वीकृति प्रदान की। जिसमें आज 39 योजनाओं के स्टीमेट पास किए गए। जल संस्थान उत्तरकाशी के 13 स्टीमेट,पुरोला के 9 जल निगम की 17 डीपीआर को स्वीकृति प्रदान की गई। इस पर जिलाधिकारी ने कहा हर घर को जल व नल उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। कार्यदायी संस्थाएं पेयजल निर्माण कार्यो में तेजी लाना सुनिश्चित करें। जिन योजनाओं की डीपीआर स्वीकृत की जा चुकी है।

उनके निर्माण कार्य के लिए कार्यदायी संस्थाएं शीघ्र निविदाएं आमंत्रित करना सुनिश्चित करें। ताकि ग्रामीणों को पानी की आपूर्ति सुचारू रूप से मिल सकें। बैठक में परियोजना निदेशक संजय सिंह, अधिशासी अभियंता जल निगम मुकेश जोशी, जल संस्थान बलदेव सिंह डोगरा सहित अन्य अधिकारी व समिति के पदाधिकारी उपस्थित थे।

