ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955
न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955



रिपोर्टर- सचिन गुप्ता
स्थान- लालकुआं
आम आदमी पार्टी की दूसरी लिस्ट जारी हो चुकी है जिसमें उन्होंने कई दावेदारों के नाम फाइनल कर दिए हैं | इसी क्रम में लालकुआं विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के आलाकमान ने चंद्रशेखर पांडे को उम्मीदवार बनाया है। बताते चलें कि चंद्रशेखर पांडे लगातार विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण पर थे | इसके अलावा उन्होंने प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया को लालकुआं बुलाकर एक बड़ी जनसभा भी की थी | जिसके बाद उन्होंने हाल ही में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को लालकुआं के प्राथमिक विद्यालयों की दुर्दशा से अवगत कराया था। उनकी सक्रियता को ध्यान में रखते हुए पार्टी आलाकमान ने उन्हें लालकुआं विधानसभा से उम्मीदवार बनाया है |

चंद्रशेखर पांडे ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि दिल्ली के विकास के मॉडल को उत्तराखंड में भी लागू कराने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। इसके अलावा बिंदुखत्ता राजस्व गांव बना जाने की दिशा में भी आम आदमी पार्टी प्रमुखता से काम करेगी। इसके अलावा रोडवेज बस अड्डा और खेल मैदान बनाए जाने की दिशा में भी काम किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी को लालकुआं की जनता का अपार समर्थन मिल रहा है ऐसे में आम आदमी पार्टी को मौका मिला तो विकास की गंगा बहाने का काम किया जाएगा।

