भट्टवाडी क्षेत्र में भालूओं का आतंक बरकरार, दर्जनों ग्रामीण गम्भीर रूप से घायल

ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

रिपोर्टर – दीपक नोटियाल          

स्थान – उत्तरकाशी              

उत्तरकाशी जनपद के भट्टवाडी विकास खंण्ड के गाँवों में भालूओ का आतंक फैल रखा है | यहां भालू अब तक दर्जनों ग्रामीणों को गम्भीर रूप से घायल कर चुके है |

जिससे परेशान होकर प्रधान संगठन के प्रदेश महामंत्री प्रताप रावत ने डी.एफ.ओ व जिला अधिकारी से मुलाकात कर भालूओं के आतंक से नीजात दिलाने की माँग की |

तो वही प्रताप रावत ने बताया क्षेत्र में भालू झुंड बनाकर खुले आम घूम रहे है, पर वन विभाग ने अबतक इसके निजात के लिए कोई प्रभावी कदम नही उठाया है |