चीनी मिल के मृतक आश्रितों की सातवें दिन भी भूख हड़ताल जारी

ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

रिपोर्टर : विशेष शर्मा

स्थान : बाजपुर

बाजपुर के चीनी मिल गेट पर नियुक्ति की मांग को लेकर भूख हड़ताल कर रहे चीनी मिल के मृतक आश्रितों के समर्थन में पालिकाध्यक्ष गुरजीत सिंह ने एक दिवसीय भूख हड़ताल शुरू कर दी हैं । वही चीनी मिल के मृतक आश्रितों को विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक संगठन के लोगों ने समर्थन दिया । इसी के चलते मृतक आश्रितों की भूख हड़ताल के सातवें दिन हड़ताल को कांग्रेस, देवभूमि व्यापार मंडल, चीनी मिल की इंटक यूनियन, आप पार्टी, सहित अन्य राजनीतिक और सामाजिक संगठन से जुड़ी यूनियन के पदाधिकारियों ने अपना समर्थन दिया।

इस दौरान चीनी मिल के मृतक आश्रितों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सरकार से जल्द मांग पूरी करने की अपील की। इस दौरान पालिकाध्यक्ष गुरजीत सिंह ने कहा कि भूख हड़ताल पर की कोई सुध लेने नहीं पहुंच रहा है यही कारण है कि लगातार मृतक आश्रितों का स्वास्थ्य खराब हो रहा है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही मृतक आश्रितों की मांग को पूरा नहीं किया गया तो पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी मृतक आश्रितों के साथ आंदोलन में भाग लेंगे।