कालाढूंगी में धूमधाम से मनाया गया विजय सम्मान दिवस

ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

रिपोर्टर – भगवान मेहरा

स्थान – कालाढूंगी

1971 की ऐतिहासिक और गौरवशाली विजय के उपलक्ष्य में जनपद नैनीताल के कालाढूंगी में विजय सम्मान दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पूर्व सैनिक उत्थान संगठन द्वारा आयोजित विजय दिवस समारोह में वीर सैनिकों की   वीरांगनाओं एवं अन्य देश के लिए हुई लड़ाई में प्रतिभाग करने वाले पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे भाजपा प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट और सेवानिवृत्त कर्नल पृथ्वीराज सिंह बिष्ट ने कहा कि देश सेवा का जज्बा हर देशवासी के दिल में होना चाहिए। 1971 के भारत पाकिस्तान के साथ युद्ध और भारत की विजय ऐतिहासिक है। जिसको भुलाया नहीं जा सकता है।

बताते चलें कि कालाढूंगी-कोटाबाग क्षेत्र भी सेनानियों और सैनिकों का गढ़ है। पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह देऊपा आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष पुष्कर कत्यूरा, पूर्व राज्यमंत्री शांति मेहरा, दीवान सिंह बिष्ट आदि लोग उपस्थित रहे।