खटीमा में मनाया गया “आजादी का अमृत महोत्सव”

ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

रिपोर्ट-अशोक सरकार

स्थान-खटीमा

उधम सिंह ज़िले के सीमांत विधानसभा खटीमा में आजादी की 75 वी वर्षगांठ को धूमधाम से मनाई गई | अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों और शहीदों के परिजनों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की धर्मपत्नी गीता धामी ने सम्मानित किया । बता दें कि देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर पूरे देश में अमृत महोत्सव नाम से कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिसमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों और शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया जा रहा है।

इसी तर्ज पर खटीमा में भी आज अमृत महोत्सव नाम से आजादी की 75 वीं वर्षगांठ को धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर खटीमा क्षेत्र के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को गीता धामी ने सम्मानित किया । साथ ही देश के लिए अपनी जान देने वाले वीर सैनिकों के परिजनों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया | साथ ही इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों और आम जनता ने देश के लिए अपनी जान देने वाले वीरों की शहीदों को नमन किया।