दिल्ली के उपमुख्यमंत्री पहुंचे लालकुआं, राजकीय प्राथमिक विद्यालय का किया दौरा

 ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

रिपोर्टर: सचिन गुप्ता

स्थान- लालकुआं

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया लालकुआं पहुंचे | जहां उन्होंने रेलवे कॉलोनी के पास स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय का दौरा किया और विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों और अभिभावकों से वार्ता की। यहां तीन सेट में बैठकर पढ़ने की व्यवस्था पर उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा कि यहां प्रदेश सरकार ने या फिर किसी अन्य तत्कालीन सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में कुछ नहीं किया है जबकि दिल्ली के हालात इससे बेहतर हैं।

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार आने से पहले दिल्ली में भी शिक्षा का स्तर ठीक नहीं था मगर आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही उन्होंने शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने की दिशा में उचित कदम उठाए। उन्होंने कहा कि यदि उत्तराखंड प्रदेश की जनता को भी यहां शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य देखना है तो एक बार आम आदमी पार्टी को मौका दे ताकि यहां भी बेहतर शिक्षा व्यवस्था बनाई जा सके।