ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955
न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955



रिपोर्टर- विशेष शर्मा
स्थान- बाजपुर
बाजपुर के भगत सिंह चौक पर भूख हड़ताल कर रहे चीनी मिल के तीन मृतक आश्रितों की हालत अचानक खराब हो गई। मृतक आश्रितों की हालत खराब होने की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया। जहाँ आनन फानन में पुलिस प्रशासन के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद स्वास्थ विभाग के चिकित्सकों ने मृतक आश्रितों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया। बता दें कि चीनी मिल के मृतक आश्रित चीनी मिल में नियुक्ति की मांग को लेकर 2 दिनों से भगत सिंह चौक पर भूख हड़ताल कर रहे हैं। जहां दूसरे दिन चीनी मिल के 3 मृतक आश्रित विशाल, शानू और सागर की तबीयत अचानक खराब हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। जहां स्वास्थ विभाग के चिकित्सकों ने मृतक आश्रितों के स्वास्थ्य की जांच की। इस दौरान चीनी मिल के मृतक आश्रित मोहनीश शर्मा ने कहा कि सरकार हमारी मांग को अनसुना कर रही है। उन्होंने कहा कि यदि किसी मृतक आश्रित के साथ कोई घटना घटित होती है तो उसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो आने वाले चुनाव में प्रदेश सरकार के खिलाफ मृतक आश्रित दुग्गल फूंकने का काम करेंगे।

