कुमाऊँ विश्विद्यालय कार्यपरिषद की बैठक का हुआ आयोजन

ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

रिपोर्टर- (ललित जोशी-सहयोगी धर्मा चन्देल)

स्थान- नैनीताल

सरोवर नगरी नैनीताल में कुमाऊं विश्वविद्यालय के कार्यपरिषद की बैठक कुलपति प्रो. एन.के. जोशी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में तमाम मुद्दों पर चर्चा की गयी। इस बैठक में सभी कार्यपरिषद के सदस्य मौजूद रहे। बैठक में विभिन्न विषयों के 118 शोधार्थियों की वाह्य परीक्षकों द्वारा संस्तुत की गयी और शोध उपाधि सूची का कार्यपरिषद् द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया। कृषि एवं वन विज्ञान का नाम फैकल्टी ऑफ एग्रीकल्चर एण्ड एग्रो फारेस्ट्री किये जाने के संबंध में परिषद द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया |

बैठक में राजकीय/निजी संस्थानों में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए सत्र 2019-20 और 2020-21 की नवीन/अस्थाई सम्बद्धता विस्तारण के लिए प्राप्त स्वीकृति/ पूर्वानुमोदन पत्रों पर परिषद द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया। डी0एस0बी0 परिसर, नैनीताल और भीमताल परिसर में विभागाध्यक्षों और संकायाध्यक्ष विज्ञान संकाय का कार्यकाल समाप्त होने के फलस्वरूप की गयी नवीन नियुक्तियों का कार्यपरिषद् द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया।