ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955
न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955



रिपोर्टर – पंकज सक्सेना
स्थान – हल्द्वानी
2022 के चुनाव आते ही सभी राजनीतिक पार्टियों के उम्मीदवार अपनी- अपनी विधानसभा से दावेदारी करना शुरू कर दी है | वही कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत की विधानसभा से जिला पंचायत उपाध्यक्ष आनंद सिंह ने कालाढूंगी विधानसभा से दावेदारी की | अपने प्रधानों और समर्थकों के साथ पहुंचे जिला पंचायत ने पत्रकार वार्ता करते हुए बताया कि पिछले 25 सालों से मैं भाजपा की सेवा कर रहा हूं और अब मुझे भी चुनाव लड़ने का मौका दिया जाना चाहिए |

इसलिए मैंने हाईकमान को कालाढूंगी विधानसभा से अपनी दावेदारी के लिए आवेदन कर दिया है वह मुझे सभी प्रधान और बीटीसी मेंबरों का समर्थन भी मिल गया है और मुझे उम्मीद है कि कालाढूंगी विधानसभा से मेरी जीत तय है | भाजपा के अंदर टिकट को लेकर मारामारी चल रही है जिसमें भाजपा की गुटबाजी साफ नजर आ रही है |

वहीं बंशीधर भगत की विधानसभा से दावेदारी करने वालों की लाइन लग गई है जबकि बंशीधर भगत का साफ तौर से कहना है कि वह अपने विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे | जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया ने बताया कि कालाढूंगी विधानसभा से जिसको भी टिकट मिले सभी पार्टी के कार्यकर्ता एक साथ होकर चुनाव लड़ेंगे |

