आयुक्त गढ़वाल पद पर भेजे जाने पर सुशील कुमार को दी गई भाव भीनी विदाई

ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

रिपोर्टर- (ललित जोशी-सहयोगी धर्मा चन्देल)

स्थान- नैनीताल

सरोवर नगरी नैनीताल में कुमाऊँ कमिश्नर सुशील कुमार आयुक्त गढ़वाल पद पर भेजे जाने पर आयुक्त कार्यालय नैनीताल में अपर आयुक्त प्रकाश चन्द्र, सचिव झील विकास प्राधिकरण पंकज उपाध्याय, मुख्य प्रशानिक अधिकारी एच.एल. वर्मा के साथ समस्त कमिश्नरी के स्टाफ ने उनकों प्रतीक चिन्ह देकर उनको भावभीनी विदाई दी गई।

अपर आयुक्त  प्रकाश चन्द्र ने कहा कि 18 से 20 अक्टूबर को उत्तराखण्ड में आई भारी आपदा के चलते पूरे कुमाऊँ का नेतृत्व करने के साथ उन्होंने राजस्व भूमि के प्रकरण पर तत्पर्यता दिखाते हुए राजस्व न्यायालय का समयाबृद्वता से निस्तारण करके कुमाऊँ में विकास की गति प्रदान की। चन्द्र ने कहा कि वर्तमान आयुक्त को उत्तराखण्ड के दोनों मण्डलों के आयुक्त व जिलाधिकारी बनने का सुवसर मिला है, यह हमारे लिये फर्क की बात है।

वर्तमान कुमाऊँ कमिश्नर  सुशील कुमार को डॉ आर.एस. टोलिया उत्तराखण्ड प्रशासन अकादमी नैनीताल में  संयुक्त निदेशक प्रकाश चन्द्र, उपनिदेशक जगदीश काण्डपाल, वीके सिंह, डॉ मनोज पाण्डे, संजीज कुमार एन.एस. नगन्याल, डॉ मन्जू पाण्डे, मीनू पाठक, मोहित कुमार के साथ सभी संकाय सदस्यों ने उनके कार्यों को स्मरण करते हुये उनको प्रतीक चिन्ह देकर भावभीनी विदाई दी।