आम आदमी पार्टी का प्रचार अभियान,बनभूलपुरा से हुआ आगाज

ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

रिपोर्ट – पंकज सक्सेना

स्थान – हल्द्वानी

विधानसभा चुनावों में बदलाव की राजनीति पर जोरों पर है | आप पार्टी ने जहां उत्तराखंड में अपना चुनावी प्रचार अभियान तेज कर दिया है तो वहीँ दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री इमरान हुसैन का हल्द्वानी विधानसभा आगमन पर आप पार्टी ने देर शाम मुजाहिद चौक पर जनसभा कार्यक्रम का आयोजन किया | जहाँ पार्टी के कार्यकर्ताओं में भरपूर जोश देखने को मिला । हल्द्वानी में विधनसभा प्रभारी और प्रदेश प्रवक्ता समित टिक्कू के नेतृत्व में हर बूथ पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता पहुंचकर लोगों से संवाद कर रहे हैं |

वहीँ हल्द्वानी पहुंचे दिल्ली के कैबिनेट मंत्री इमरान हुसैन का कहना है कि दिल्ली मॉडल को देखते हुए उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी को पसंद किए जाने लगा है और जनता इसे तीसरे विकल्प के तौर पर देख रही है उनका कहना है कि उत्तराखण्ड में केवल मुख्यमंत्री बदले जा रहे हैं और 21 सालों में भाजपा और कांग्रेस की नूराकुश्ती चल रही है आम आदमी पार्टी के लिए राज्य में बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा जनता से मिल रहा है जहां उन्होंने भाजपा और कांग्रेस पर राज्य में 20 सालों में विकास नहीं करने का आरोप लगाया तो वहीं विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी को जनता के लिए सबसे अच्छा विकल्प बताया ।