पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के मालधन कार्यक्रम का रोस्टर जारी होने से घमासान

ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

संवाददाता- सलीम अहमद साहिल
स्थान- मालधन,रामनगर

मालधन में 3 दिसंबर को सामुहिक चौपाल के लिए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आ रहे है , लेकिन मालधन में अभी से विरोध के शुरू हो गए है । पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के निजी सचिव के ने भ्रमण कार्यक्रम का रोस्टर जारी किया गया हैं | जिसमे मालधन को दलित गांव के नाम से प्रकाशित किया गया। मालधन की जनता का कहना हैं कि कांग्रेस के बड़े नेता भाजपा की तरह हमे दलित बता कर हमारी भावनाओं को ठेस पहुंचाना चाहते हैं। इसका खामयाजा कांग्रेस आने वाले समय मे जरूर भुगतेगी | भाजपा ने हमेशा ही दलितों का शोषण किया है और हरीश रावत भी भाजपा के नक्से कदम पर चलते नजर आ रहे है। तो वहीं मालधन के कार्यक्रम में कांग्रेस की गुटवाजी भी साफ देखने को मिली |

कुछ दिन पूर्व ही मालधन ब्लॉक अध्यक्ष ओम प्रकाश के बड़े भाई ओर रामनगर विधानसभा कांग्रेस जिला पंचायत सदस्य कुमारी मीरा के पिता तारा चंद का अकस्मिक निधन हो गया था | जिससे दोनों ही मालधन के लोकप्रिय नेता  बन गए हैं | जिसको देखते हुए कांग्रेस संगठन ने मालधन के सभी प्रोग्राम 4 दिसम्बर तक निरस्त कर दिए | ऐसे में अचानक से हरीश रावत के मालधन में पर्सनल प्रोग्राम ने जनता में हलचल मचा दी हैं, और ये हलचल साफ दर्शाती हैं कि कांग्रेस की गुटवाजी किस हद तक गुजर चुकी हैं | वही राजनीतिक ज्ञाताओं का कहना हैं की कांग्रेस की गुटवाजी के चलते हरीश रावत खेमे ने मालधन के कार्यक्रम रोस्टर में जानबूझकर दलित शब्द का प्रयोग किया जिससे कांग्रेस को मालधन में चुनावी नुकसान हो सके। कांग्रेस के बड़े नेता के कार्यक्रम रोस्टर में मालधन के दलित गांव के नाम से प्रकाशित किया । हरीश रावत के कार्यक्रम से कांग्रेस को कितना चुनावी नुकसान होगा यह तो आने वाला वक्त ही बताया।