दो दिवसीय दौरे पर हल्द्वानी पहुंचे दिल्ली सरकार के खाघ एवं आपूर्ति मंत्री


ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

रिपोर्टर- पंकज सक्सेना
स्थान- हल्द्वानी

आम आदमी पार्टी (आप) नेता व दिल्ली सरकार के खाघ एवं आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन अपने दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर नैनीताल जिले के हल्द्वानी विधानसभा क्षेत्र पहुंचे | जहां आप कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने मुजाहिद चौक पर एक विशाल जनसभा को भी संबोधित किया।

उन्होंने भाजपा और कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि अब जनता को ‘आप’ के रूप में तीसरा विकल्प मिल चुका है। उन्होंने कहा कि मतदाता दोनों ही दलों की कार्यप्रणाली को समझ चुकी है। राज्य गठन के 21 वर्षों बाद भी इस राज्य को सुविधाओं के नाम पर कुछ नहीं मिला है लेकिन प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही ठीक वैसे ही तीव्र गति से विकास होगा, जैसा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में देखने को मिला है। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव को बदलाव का सूचक बताया |

हुसैन ने आम आदमी पार्टी के हल्द्वानी विधानसभा प्रभारी समित टिक्कू की ओर इशारा करते हुए कहा कि उनकी पार्टी के विधानसभा प्रभारी के विधायक चुने जाने के बाद यहां जनता की समस्याओं के त्वरित निवारण हेतु तत्काल यहां चार प्रभारी बनाए जाएंगे। जनसभा में दिल्ली के विधायक प्रवीन कुमार, रक्षित वर्मा, नजाकत खान, रईसुल हसन, मो अशरफ,श्रीकांत खण्डेलवाल, डीएस कोयलिया,दीप पांडे, रमेश कांडपाल,मोहिनी देवी,बीना देवी,मीरा देवी,रेणुका देवी,शबनम,फरहा,मंजू देवी, नरेन्द्र कुमार,लक्ष्मी,खुशबू,रहीस अहमद,शमी कुरेशी,शानू, खान,मारूफ,अरबाज खान, नाजिम हुसैन, रमजा खान,अजहर सिद्दीकी,फैजान अंसारी, मोह अशरफ, शोएब,इरशाद,मोह शमीम,मोह अनीस, अफजल,शाहिद,शमीम वारसी , जलीस अहमद ,शहजाद, एजाज,शानूजाकत हुसैन,अनीस ,नाजिम सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे |