उत्तराखंड में राज्य सरकार ने किया, गन्ने का समर्थन मूल्य घोषित

ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

रिपोर्टर –  तारीख़

स्थान –  देहरादून

उत्तराखंड में राज्य सरकार ने गन्ने का समर्थन मूल्य 29 रुपये 50 पैसे की बढ़ोतरी की है। अब उत्तराखंड में गन्ने का समर्थन मूल्य ₹355 प्रति क्विंटल किसानों को मिल पायेगा । साथ ही गन्ना किसानों को मिलों पर लगने वाले भाड़े में भी कटौती की गई है |  

पहले किसानों से ₹11 रूपये प्रति क्विंटल के हिसाब से गन्ना भाड़ा लिया जाता था जो अब घट कर 9 रुपये 50 पैसे प्रति क्विंटल हो गया है । उत्तराखंड सरकार के गन्ना मंत्री यतिस्वरानंद ने सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि किसानों को गन्ना भुगतान  के लिए पहले जिन समस्यायों का सामना करना पड़ता था अब ऐसा नहीं होगा | गन्ना किसानों का भुगतान भी जल्द से जल्द कर दिया जाएगा ।

इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री ने कहा की सरकार बढ़े हुए गन्ने का भुगतान इसी वर्ष करने की कोशिश करेगी और आगामी प्रजाति के लिए 355 रुपये प्रति कुन्तल जो कि यूपी सरकार से 5 रुपये ज्यादा है, उत्तराखंड सरकार किसानों को देगी |