ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955


स्थान- संभल( उत्तर प्रदेश)
रिपोर्टर- तारीख
संभल पहुंचे महामंडलेश्वर ने हिंदू, हिंदुत्व, हिंदुस्तान, चुनाव एवं अखिलेश यादव और उत्तराखंड सीएम पुष्कर धामी के जनेऊ समेत कई मुद्दों पर जमकर बात कही | साथ ही उन्होंने चुनाव के समय मंदिर मंदिर घूमने वालों पर भी निशाना साधा | महामंडलेश्वर ने देश में रह कर देश का विरोध करने वालों की भी जमकर आलोचना की |

साथ ही उन्होंने कहा कि यूपी में बार-बार योगी जैसे कर्मयोगी की ही सरकार बननी चाहिए | उनका कहना है कि जब तक भारत स्वयं को हिन्दू राष्ट्र घोषित नहीं कर देता तब तक भारत का भविष्य सुरक्षित नहीं है | उन्होंने कई देशों के उदाहरण भी पेश किये जो इसाई, इस्लामिक देश है लेकिन सभी धर्मों के साथ मिलकर रहते हैं | इसी की तर्ज पर उन्होंने भारत को भी हिन्दू राष्ट्र घोषित करने को कहा |

