ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955


रिपोर्टर- दुष्यंत
स्थान- गोरखपुर
विकास खण्ड बांसगांव के ग्राम पंचायत भिटहाँ से महिला ग्राम प्रधान कुसुम देवी ने अपने क्षेत्र के नायब तहसीलदार पर धांधली का आरोप लगाया। ग्राम प्रधान का कहना है कि विगत 26 तारीख को हमारे ग्रामसभा क्षेत्र के एक पोखरे की नीलामी हुई थी। इस पोखरे को लेने के लिए लगभग 12 लोगों ने आवेदन किया था बावजूद इसके इस पट्टे को अन्य आवेदकों की जानकारी के बिना सुरेंद्र साहनी नाम के एक दिव्यांग को मात्र 30 हजार प्रति वर्ष की रकम पर दे दी गई जो पूरी तरीके से धांधली की ओर इशारा कर रहा है |

ग्राम प्रधान ने आगे बताया कि इस नीलामी के सम्बन्ध में जब मैंने नायाब तहसीलदार से जानकारी चाही तो उन्होंने कहा कि दिव्यांग कोटे से सुरेंद्र साहनी को इस पट्टे की मंजूरी दी गई है लेकिन इस नीलामी प्रक्रिया में कहीं भी दिव्यांग के लिए कोई भी जगह निर्धारित नहीं की गई थी | उन्होंने कहा कि इस धांधली के कारण राजस्व की हानि भी हो रही है। अगर बोली की प्रक्रिया पूरी की गई होती तो इस पट्टे से प्रतिवर्ष लगभग दो से ढाई लाख रुपए ग्रामसभा को आए होती और ग्राम सभा का विकास भी होता | बावजूद इसके धांधली करते हुए मात्र 30 हजार प्रति वर्ष की रकम पर इसे अपने चहेते को दे दिया गया। इसको लेकर मैंने तहसीलदार बांसगांव के साथ ही जिलाधिकारी गोरखपुर को प्रार्थना पत्र देकर पूरे प्रकरण की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है।

उन्होंने इस पट्टे को निरस्त कर पुनः नए सिरे से सभी आवेदकों के बीच पट्टे की बोली लगाकर फिर से नीलामी करने की मांग की है | हालांकि इस संबंध में जब तहसीलदार बांसगांव से दूरभाष पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि मेरे पास जांच के लिए प्रार्थना पत्र आया है पूरे प्रकरण की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी | अगर कहीं से भी कोई त्रुटि पाई जाती है तो पट्टे को निरस्त कर पुनः पट्टा कराने की प्रक्रिया की जाएगी।

