क्षेत्र की समस्यायों के समाधान के लिए ब्लॉक प्रमुख ने दिये निर्देश


ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

रिपोर्टर – प्रदीप
स्थान –  ओखलकांडा    

ओखलकांडा ब्लॉक के प्रमुख कमलेश कैड़ा की अध्यक्षता में बीडीसी बैठक की गईं। बैठक में क्षेत्र पंचायत के सदस्यों व ग्राम प्रधानों ने अपने क्षेत्र की बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा, मनरेगा, आवास आदि समस्याओं को ब्लॉक प्रमुख, और अधिकारियो के समक्ष रखा |

ब्लॉक प्रमुख कैड़ा ने कहा विगत दिनों आई आपदा से ओखलकांडा के प्रत्येक ग्राम सभा में अधिकतर ग्रामीणों को आपदा से नुकसान हुआ है | अधिकतर क्षेत्रवासियों  के मकानों मे दरार आई, कई के खेत बह गये है और कई लोगो के गौशाला भी बह गये है | जिस कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है |

प्रमुख ने अधिकारियो को गाँव के हर व्यक्ति के घर-घर जाकर आपदा से हुऐ नुकसान का मुआवजा ग्रामीणों को देने को कहा, साथ ही ब्लॉक प्रमुख ने कहा क्षेत्र में चल रही योजनाओं का लाभ गाँव मे रहने वाले हर अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए | क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों ने क्षेत्र में जो भी समस्याओ को बताया गया है ब्लाक प्रमुख ने सभी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुऐ तुरंत उनका समाधान करने के निर्देश दिये । बैठक मे ज्येष्ठ प्रमुख प्रदीप मटियाली, कनिष्ट प्रमुख संजय कुमार, मुख्य विकास अधिकारी संदीप तिवारी, डीडीओ रमा गोस्वामी, क्षेत्र पंचयात सदस्य, ग्रामप्रधान, पीडब्ल्यूडी, बाल विकास , कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, आदि विभागो के अधिकारी मौजूद रहे |