लम्बे अरसे के बाद होगा विस्थापन, नये घरों के लिए मिली 55 से 56 लाख की धनराशि

ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

रिपोर्टर-  मनीष

स्थान- पिथौरागढ़

पिथौरागढ़ के मुनस्यारी, धारचूला तहसील क्षेत्र के कई गाँव आपदा की दृष्टि से अतिसंवेदनशील है। इन क्षेत्रों में मानसून काल के दौरान कुछ गांव आपदा से रहने लायक नहीं रह जाते |

वर्ष 2005 से ग्रामीणों की मांग रही है कि उन्हें अन्यत्र क्षेत्र में विस्थापित किया जाए लेकिन लंबे अब इंतजार के बाद सरकार ने ऐसे गांव की सुध ली है। अब लगने लगा है कि जल्दी इन गांवों का विस्थापन होगा और प्रभावितों को राहत मिलेगी।

आशीष चौहान जिलाधिकारी

जिलाधिकारी आशीष चौहान ने बताया कि काफी सारे प्रपोजल हमने भेजे थे | हाल ही में 55,56 लाख की धनराशि हमें प्राप्त हो गई है। गांव के विस्थापन के लिए प्राप्त धनराशि का वितरण भी किया जा रहा है | साथ ही जो उनके नए घर बनाने है, उसकी माँनिटरिग भी हो रही है।