वंचित राज्य आन्दोलनकारियों ने चिनहितिकरण को लेकर निकाला कैंडल मार्च

ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

रिपोर्टर- मनीष

स्थान- पिथौरागढ़

काफी समय से वंचित राज्य आन्दोलनकारियों ने पुनः चिनहितिकरण की प्रक्रिया को लेकर पावन पटनी के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला | आंदोलनकरियो ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि उन लोगों को राज्य आन्दोलकरियो में चिन्हीकरण किया जाना चाहिए जिन्होंने राज्य आंदोलन में अहम भूमिका निभाई |

सरकार द्वारा उनको आन्दोलनकारियों में चिन्हित न किये जाने पर उनके साथ पक्षपात किया जा रहा हैं | अब यदि सरकार उनको राज्य आन्दोलनकारियों में चिन्हित नहीं किया तो वह अपने हक़ के लिए आन्दोलन करते रहेंगे |