ओखलकांडा से शुरू हुई शहीद सम्मान यात्रा

ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

स्थान – भीमताल

रिपोर्टर -प्रदीप कुमार

विधायक राम सिंह कैड़ा ने कहा की उत्तराखंड, देवभूमि, तपोभूमि और वीरभूमि है। उत्तराखंड में पांचवां धाम सैन्यधाम बन रहा है। सैन्यधाम में शहीद सैनिकों की आंगन की मिट्टी भेजी जा रही है| इस दौरान ओखलकांडा के पतलोट, ओखलकांडा आदि जगह से शहीद सम्मान यात्रा शुरू हो गयी है | इस पर विधायक ने कहा ओखलकांडा  शहीद सम्मान यात्रा में शहीदों के आगंन की पावन भूमि से मिट्टी का सग्रहंण कर सैन्यधाम का निर्माण कार्य किया जा रहा है |

सैन्यधाम में सभी शहीदों के नाम और गांव का नाम सैन्य धाम में अंकित होगे । उत्तराखंड में सैन्यधाम का निर्माण माननीय प्रधानमंत्री का राज्य के प्रति समर्पण ओर लगाव का प्रतिक है। इस पर विधायक कैड़ा ने कहा सरकार की नई पहल से उत्तराखण्ड में चार धामों के बाद पांचवा धाम सैन्यधाम बन रहा है साथ ही उन्होंने इस पहल के लिए मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया है |

इस दौरान तहसील दार तान्या, रजवार, दीपक बर्गली, खन्ड विकास अधिकारी तनवीर असगर, पूरन भट्ट, उपखंड संजय गांधी, पारवारिक सदस्य माता देवकी देवी, बड़े भाई बलवन्त बर्गली ( पूर्व सैनिक) धर्मपत्नी राधा बर्गली, जेष्ठ पुत्र दीपक बर्गली (सैनिक) और अन्य पारवारिक सदस्य की उपस्थिति रहे।