ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955


रिपोर्टर – अशोक सरकार
स्थान – खटीमा जिला उधम सिह नगर
जनपद उधम सिंह नगर खटीमा के झनकईया में गंगा दशहरे पर नहर किनारे लगने वाले मेले में एक युवक नहाते हुए डूब गया और लापता हो गया |

मौके पर पहुंचे खटीमा तहसीलदार युसूफ अली ने बताया कि पानी में डूबे युवक की तलाश जारी है | गोताखोरों ने युवक को पानी में तलाशा रहे है पानी का भाव बहुत तेज है जिस कारण युवक को ढूंढने में गोताखोरों को भारी दिक्कत का का सामना करना पड़ रहा है |
अभी तक युवक का कोई पता नहीं चल पाया है युवक की तलाश जारी है। वही इस पर स्थानीय लोगों का कहना है कि मेला कमेटी की बड़ी लापरवाही है |
मेले को देखते हुए पानी का लेवल कम नहीं करवाया गया जिस कारण युवक नहर में डूबा गया | मेला लगने के दौरान नहर का पानी तो 2 फिट होता था। इस बार पानी 10 फीट चल रहा है | युवक के डूबने का कारण ज्यादा पानी और तेज भाव बताया जा रहा है।

