2 वर्ष के अंतराल के बाद एक बार फिर शुरू हुई गंगा स्नान पर्व की तैयारी

रिपोर्टर- अशोक सरकार

स्थान- खटीमा, उधम सिंह नगर

उधम सिंह नगर ज़िले के सीमांत खटीमा क्षेत्र में मेलाघाट रोड के झनकईया पर कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को गंगा स्नान के पर्व पर लगने वाले क्षेत्र के प्रसिद्ध मेले की तैयारियां इस समय जोरों पर चल रही है।

सभी व्यापारी और व्यवसायी अपने अपने लिए जगह सुनिश्चित करके अपनी-अपनी दुकानों को सजाने संवारने में लगे हुए हैं। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के चलते विगत 2 वर्षों से मेले का आयोजन नहीं हो पा रहा था लेकिन इस वर्ष सामान्य स्थिति होने के कारण मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसको लेकर स्थानीय लोगों, व्यापारियों, व्यवसायियों और श्रद्धालुओं में काफी उत्साह और उमंग है।

शेर सिंह दानू, अध्यक्ष मेला कमेटी झनकईया खटी

वहीं मेला कमेटी के अध्यक्ष शेर सिंह दानू ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते 2 वर्ष बाद मेले का आयोजन होने जा रहा है जिसको लेकर लोगों में काफी उत्साह और उमंग है।

इस बार काफी भीड़-भाड़ होने की भी संभावना है। वहीं उन्होंने बताया कि मेले का शुभारंभ 19 नवंबर को खटीमा विधायक और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी विधिवत पूजा-अर्चना के बाद करेंगे |

इस बार मेले की परमिशन 19 नवंबर से 25 नवंबर तक है।