अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने छात्र संघ चुनाव के विषय में उच्च शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन

रिपोर्टर- पंकज सक्सेना

स्थान- हल्द्वानी

हल्द्वानी के डिग्री कॉलेज में आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने सभी महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव कराए जाने के विषय में उच्च शिक्षा मंत्री को एक ज्ञापन सौंपा, जो डिग्री कॉलेज के प्राचार्य के माध्यम से भेजा गया है |

वहीं लगातार धरने पर बैठे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों का कहना है कि पिछले 8 दिनों से हम सभी अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं लेकिन शासन-प्रशासन की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है |

प्रदेश संगठन मंत्री,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद

आज हमारी ओर से उच्च शिक्षा मंत्री को एक ज्ञापन दिया गुआ है, जिसमें सभी महाविद्यालयों के अंदर छात्र संघ चुनाव को कराया जाना सुनिश्चित किया जाए और सभी महाविद्यालयों में छात्रों को प्रवेश दिया जाए ताकि कोई भी छात्र शिक्षा से वंचित ना रह सके |