जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए स्याल्दे में लगाया गया बहुउद्देशीय शिविर

रिपोर्टर- संजय जोशी

लोकेशन- रानीखेत

जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से रानीखेत के तहसील स्याल्दे में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। स्थानीय विधायक महेश जीना की अध्यक्षता में इस शिविर में जिलाधिकारी वन्दना सिंह ने मौके पर दर्ज शिकायतों को सुना और अधिकांश शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया।

बहुउद्देशीय शिविर में स्वास्थ्य विभाग ने 124 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया साथ ही 34 लोगों के मानसिक दिव्यांग प्रमाण पत्र भी बनाये गये। समाज कल्याण विभाग ने 05 लोगों के वृद्वावस्था पेंशन फार्म जारी किये और 12लोगों को दिव्यांग उपकरण भी वितरित किये।

इस शिविर में कुल 95 शिकायतें दर्ज की गयी जिसमें सड़क, विद्युत, स्वास्थ्य, पेयजल, राजस्व, समाज कल्याण, पीएमजीएसवाई, बाल विकास, कृषि, शिक्षा, सिंचाई आदि विभागों से रही।

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो शिकायतें शिकायतकर्ता द्वारा दर्ज करायी गयी है उनका निस्तारण एक सप्ताह के भीतर करते हुए शिकायतकर्ता को भी अवश्य रूप से अवगत कराया जाए।

महेश जीना, विधायक

 बहुउद्देशीय शिविर में विभिन्न विभागों ने अपने-अपने विभागीय योजनाओं से लोगों को लाभान्वित किया। शिविर में विभिन्न विभागों ने विभाग से सम्बन्धित योजनाओं की जानकारी के लिए स्टॉल भी लगाये ।