

मेष (Aries)
मार्च 21 – अप्रैल 19
17 नवम्बर 2021

आज का दिन अच्छा रहेगा,भाग्य आपका साथ देगा, परिवार से सहयोग मिलेगा, परिवार के सहयोग से अच्छा लाभ मिलेगा। प्रसन्नता में वृद्धि होगी। लंबी यात्रा कर सकते हैं, लेकिन यात्रा में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
वृषभ (Taurus)
अप्रैल 20 – मई 20
17 नवम्बर 2021

आज का दिन सामान्य रहेगा | किसी मित्र के सहयोग से आपका काम बन जाएगा। किसी अन्य के उत्साह से आपका भी उत्साह वर्धन होगा । छात्र विद्यार्थी किसी नए कोर्स में प्रवेश लेना चाह रहे हैं तो आज का दिन अत्यंत शुभकारी है। साहित्य से जुड़े लोग सम्मानित हो सकते है।
मिथुन (Gemini)
मई 21 – जून 20
17 नवम्बर 2021

पारिवारिक जीवन सुखी और शांतिपूर्ण रहेगा. आने वाली सभी प्रकार की परेशानियां से मुक्ति मिलेगी | घर या जमींन आदि को खरीदने या बेचने के आसार नजर आ रहे है । आज बड़ा लाभ होने की संभावना हो सकती है। धन की प्राप्ति होगी। योग्य लोगों से संबंध बन सकते हैं। लेकिन शत्रुओं से सावधान भी रहें |
कर्क (Cancer)
जून 21 – जुलाई 22
17 नवम्बर 2021

स्वास्थ्य बिगड़ सकता है इसलिए दिन अनुकूल नहीं रहेगा | पेट से या गैस से संबंधित परेशानी हो सकती है। खर्चों में वृद्धि रहेगी | कुछ अनावश्यक खर्चे भी आप पर आ सकते हैं। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन अनुकूलता से भरा रहेगा।
सिंह (Leo)
जुलाई 23 – अगस्त 22 17 नवम्बर 2021

भाग्य आपके साथ रहेगा | सोचे हुए सभी काम पूरे होंगे। साथ ही आप आज कोई नया व्यवसाय शुरू करने के बारे में भी सोच सकते हैं। जीवनसाथी के साथ संबंध मधुर रहेंगे । मन में सकारात्मकता होगी। जिससे काफी लाभ होगा। पुराने किसी काम की कई योजनाएं समय पर पूरी होंगी।
कन्या (Virgo)
अगस्त 23 – सितम्बर 22
17 नवम्बर 2021

आज आपके घर में सुख-शांति बनी रहेगी | प्रेमिका को खास उपहार मिल सकता है। प्रेम प्रसंगों के लिए यह समय काफी अच्छा है। बड़े-बुजुर्गों को अपनी संस्कृति, जीवन शैली और तीर्थ यात्रा में अधिक रुचि होगी। आर्थिक मोर्चे पर यह समय जबरदस्त रहेगा। बड़ा खर्च होने की संभावना है।
तुला (Libra)
सितम्बर 23 – अक्टूबर 22
17 नवम्बर 2021

यात्रा करने से बचे | परिवार के सदस्य का स्वास्थ्य खराब हो सकता है। वाणी पर संयम रखे क्योकि कटु वचन बोलने की संभावना हैं। परिवार में तनाव में वृद्धि हो सकती है। सावधानी बरते। माता-पिता का सहयोग मिलेगा। साथ ही उनके आशीर्वाद से काम भी बनेगा।
वृश्चिक (Scorpio)
अक्टूबर 23 – नवम्बर 21
17 नवम्बर 2021

करियर में बदलाव लाने के लिए मौके मिलेंगे | राजनीति से जुड़े लोगों को क्षेत्र में सफलता मिल सकती है। किसी से उपहार मिलने की सम्भावना है। सेहत के मामले में खुद को फिट महसूस करेंगे। रुके हुए सभी महत्वपूर्ण कार्य पूरे होंगे।
धनु (Sagittarius)
नवम्बर 22 – दिसम्बर 21
17 नवम्बर 2021

किसी के भी बहकावे में आकर कोई बड़ा फैसला न लें | महिलाएं आज भावनात्मक प्रकोप से बचने की कोशिश करें | फिजूलखर्ची के कारण आर्थिक बजट खराब होगा | दूसरों के साथ खुशी साझा करने से स्वास्थ्य बेहतर होगा। मन प्रसन्न रहेगा।
मकर (Capricorn)
दिसम्बर 22 – जनवरी 19
17 नवम्बर 2021

आज का दिन थोड़ा कमजोर रहेगा | ख़र्चों के कारण तनाव हो सकता है क्योंकि खर्चे बढ़ेंगे । दांपत्य जीवन खुशियों से भरपूररहेगा, लेकिन जीवनसाथी के कई जाने से आप उसे मिस करेंगे। मानसिक रूप से आज आप थोड़े तनाव में रहेंगे। पारिवारिक माहौल से खुशियां मिलेगी ।
कुंभ (Aquarius)
जनवरी 20 – फरवरी 18
17 नवम्बर 2021

आज का दिन शानदार रहेगा। किसी खास काम से दिन बेहतर बनेगा । आपके अच्छे अनुभवों से आपका साथी आपसे कुछ सलाह लेगा | घर पर मेहमान आने के आसार हैं या फिरआज शाम के समय पार्टी भी प्लान कर सकते हैं। रोजगार के अवसर मिल सकते हैं।
मीन (Pisces)
फरवरी 19 – मार्च 20
17 नवम्बर 2021

भौतिक सुखों की प्राप्ति होगी. दाम्पत्य जीवन सुखमय रहेगा। आपका अच्छा व्यवहार आपको दूसरों को प्रभावित करने में मदद करेगा। अपने प्रभाव क्षेत्र में वृद्धि करेंगे। क्रोध और वाणी पर संयम रखें अन्यथा हानि हो सकती है। आपको व्यवसाय और नौकरी में प्रशंसा, धन और प्रगति मिल सकती है।

