

रिपोर्टर- (ललित जोशी-सहयोगी धर्मा चन्देल)
स्थान- नैनीताल
सरोवर नगरी नैनीताल में देर रात दो बजे तल्लीताल राजभवन मार्ग में विजली के पोल से तार टुटने से वहां खड़ी 12 दो पहिया वाहनों में से चार दो पहिया वाहन जल के खाक हो गये।

बता दें सरोवर नगरी नैनीताल के तल्लीताल क्षेत्र में 12 दो पहिया वाहन खड़े थे। जिसमें से 4 दो पहिया वाहन बुरी तरह जलकर खाक हो गये। समय से पहुंच कर दमखल विभाग ने 8 दो पहिया वाहनों को बचा लिया । बता दें कि नैनीताल में तल्लीताल फांसी गधेरा क्षेत्र में 12 दो पहिया वाहन रोज की तरह खड़ी रहती थी। अचानक देर रात 2बजे स्थानीय व्यक्ति ने तल्लीताल चीता मोबाइल को फोन कर सूचित किया की बाईकों में आग लग गई है।

तुरंत तल्लीताल के चीता मोबाइल के शिवराज सिंह राणा ने दमकल विभाग को फोन किया जिसके बाद दमकल कर्मियों ने घटनास्थल में पहुंचकर आग पर काबु पाया | सुनसान मार्ग में खड़ी मोटरसाइकिलो में से दो बाइक और दो स्कूटी जल के खाक हो गई थी ।दमकल के जवानों ने मौके पर 8 दो पहिया वाहनों को जलने से बचा दिया ।

