

रिपोर्टर – विशेष शर्मा
स्थान – बाजपुर
बीते दिनों सलमान खुर्शीद की पुस्तक सनराइज ओवर अयोध्या का विमोचन होने के बाद देशभर में बवाल मचा हुआ है। इसी के चलते बाजपुर के अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने सलमान खुर्शीद का जमकर विरोध किया | आपको बता दें कि बीते दिनों पहले सलमान खुर्शीद की एक पुस्तक आई थी जिसमे उन्होंने हिंदुओं की तुलना आतंकवादी संगठन से की है |

इसी संदर्भ में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने सलमान खुर्शीद और राशिद अल्वी के पोस्टर जलाकर जमकर नारेबाजी की। बाजपुर के भगत सिंह चौक पर अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के कार्यकर्ता, विभाग अध्यक्ष भगवंत सिंह म्यान के नेतृत्व में एकत्र हुए।
जहां पर अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने सलमान खुर्शीद की पुस्तक में हिंदुओं की तुलना आतंकवादी संगठन आईएसआईएस और बोको हरम से करने पर आक्रोश व्यक्त किया। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने सलमान खुर्शीद और राशिद अल्वी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उनके चित्र जलाकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

साथ ही उन्होंने कहा कि हिंदुओं को आतंकवादी कहने वाले लोगों का अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के लोग क्षेत्र में आने पर जूतों से स्वागत करेंगे।

