दौड़ में अव्वल आई नीतू मौर्या हुई सम्मानित, खटीमा क्षेत्र का रोशन किया नाम

रिपोर्टर- अशोक सरकार

स्थान- खटीमा (उधम सिंह नगर)

सितारगंज के विधायक सौरभ बहुगुणा द्वारा उनके जन्म दिवस पर नशे के खिलाफ कराई गई मैराथन दौड़ में भाग लेने वाली साढ़े छः सौ छात्राओं में खटीमा के नौसर मोहम्मदपुर भूड़िया निवासी नीतू मौर्या ने 11 मिनट 30 सेकंड में 3 किलोमीटर दौड़ जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त कर खटीमा क्षेत्र का नाम रोशन किया था |

मनोज वाधवा वरिष्ठ समाजसेवी खटीमा

जिसके बाद दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम आई नीतू मौर्या को क्षेत्र की जनता और जनप्रतिनिधियों ने सम्मानित किया ।

नीतू मौर्य विजेता

मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाली नीतू मौर्या को सितारगंज के विधायक सौरभ बहुगुणा ने प्रथम स्थान प्राप्त करने पर ₹31000 की नगद धनराशि,एक साइकिल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

जितेंद्र विश्वास कोच खटीमा

साथ ही खटीमा के जनप्रतिनिधियों और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने नीतू मौर्य की इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त की और  माला पहनाकर, मिष्ठान वितरण किया और सदात ही प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।