

रिपोर्टर – सचिन गुप्ता
स्थान – लालकुआं
उत्तर प्रदेश से ट्रक चुराकर सस्ते दाम में उन्हे उत्तराखंड में बेचने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश हुआ | पुलिस ने इस गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है वही पुलिस ने अभियुक्त की निशानदेही पर चोरी के दो ट्रकों को भी गिरफ्त में ले लिया है | इधर मामले का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधिक्षक डां जगदीश चन्द्र ने बताया कि बीते माह लालकुआं निवासी सुधीर कुमार ने कोतवाली में मामला दर्ज काराया था | उनके अनुसार परवेश खान ने उन्हें चोरी का ट्रक बेचा था |

उत्तर प्रदेश से ट्रक चुराकर सस्ते दाम में उन्हे उत्तराखंड में बेचने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश हुआ | पुलिस ने इस गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है वही पुलिस ने अभियुक्त की निशानदेही पर चोरी के दो ट्रकों को भी गिरफ्त में ले लिया है | इधर मामले का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधिक्षक डां जगदीश चन्द्र ने बताया कि बीते माह लालकुआं निवासी सुधीर कुमार ने कोतवाली में मामला दर्ज काराया था | उनके अनुसार परवेश खान ने उन्हें चोरी का ट्रक बेचा था |
आरोपी परवेश से पूछताछ के बाद पता चला कि उसके आधार कार्ड की छायाप्रति से सितारंगज निवासी गुड्डू वारसी उर्फ नवाब वारसी, छोटा उर्फ इन्तजाम और नुरुल से ट्रक लेने की बात बताई गई और साथ ही उनके द्वारा आरटीओ के किसी भी फार्म में हस्ताक्षर नही करने की बात भी सामने आई | वहीं मुखबिर से मिले इनपुट के आधार पर पुलिस टीम पिछले एक महीने से काम कर रही थी | यह गिरोह पिछले कुछ वर्षों से सक्रिय है कई वाहनों को चुराकर अन्य प्रदेशों में बेचता है और चोरी के बाद ट्रकों का इंजन व चेसिस नंबर बदल कर फर्जी दस्तावेज तैयार कर लोगों को मोटी रकम में बेच देते हैं |

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इन्तियाज उर्फ छोटा पुत्र निशार अहमद निवासी सितारंगज को गिरफ्तार कर उसे एक ट्रक संख्या UP34BT,0309 को बरामद कर किया। अपर पुलिस अधिक्षक डां जगदीश चन्द्र ने बताया कि इस गिरोह के सदस्य रेकी करने के बाद ट्रक को चोरी किया करते थे। पकड़ा गया आरोपित इन्तियाज उर्फ छोटा ने बताया कि ट्रकों को चोरी कर फर्जी तरह से बेचने वाले आरोपी गुड्डू वारसी उर्फ गुड्डू फिटवैल नवाब वारसी निवासी सितारंगज, दानिश पुत्र अकील और नुरूल पुत्र निवासी थाना अमरिया जिला पीलीभीत जो फरार हैं इन सभी की पुलिस तलाश कर रही है वही पुलिस ने मामले में उचित कार्रवाई करते हुए दो ट्रक को बरामद किया है साथ ही पुलिस आरोपियों के आपराधिक रिकार्ड भी खंगाल रही है।

