

रिपोर्टर : विशेष शर्मा
स्थान : बाजपुर
बाजपुर में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने रामराज रोड स्थित तीन मंदिर में कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान ने विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं धर्म रक्षा निधि अर्पित की। बता दें कि बाजपुर के रामराज रोड स्थित तीन मंदिर में विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष राजीव परनामी की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने देशभर में चल रहे धर्म रक्षा निधि समर्पण अभियान की बाजपुर में शुरुआत की। जहां विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने विश्व हिंदू परिषद द्वारा चलाए जाने वाले विभिन्न सेवा कार्यों के लिए निधि समर्पित की।
इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष राजीव परनामी ने कहा कि धर्म रक्षा निधि कार्यक्रम की शुरुआत सबसे पहले कार्यकर्ताओं से की गई है | जिसके बाद कार्यकर्ता लोगों से धर्म रक्षा निधि एकत्र करने का कार्य करेंगे।
वहीं विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री यशपाल राजहंस ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद ने गौशाला आश्रम जैसे अनेक सेवा केंद्र संचालित किए हैं जिनके लिए धन की जरूरत होती है। इसी के लिए धर्म रक्षा निधि कार्यक्रम के तहत कार्यकर्ता अपनी स्वेच्छा से निधि समर्पित करते हैं।

