“यूथ अगेंस्ट ड्रग्स रन, एक रेस ज़िंदगी के लिए” का हुआ आयोजन

रिपोर्टर – तनवीर अंसारी

 स्थान – सितारगंज (शक्ति फार्म)  

युवाओं को नशे से दूर और उनके स्वास्थ्य को सुरक्षित रखने के लिए नगर में “यूथ अगेंस्ट ड्रग्स रन, एक रेस ज़िंदगी के लिए” का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरे उत्तराखंड से बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया ।

दिलीप सिंह कुँवर, एस एस पी ऊधम सिंह नगर

 शक्तिफ़ार्म के अरविंद नगर से शुरू हुई मैराथन दौड़  13 किलोमीटर चलकर जेल कैम्प स्टेडियम पर जाकर समाप्त हुई । विधायक सौरभ बहुगुणा ,एसएसपी ऊधम सिंह नगर दिलीप सिंह कुँवर ,एसडीएम तुषार सैनी ने अरविंद नगर से युवाओं को हरी झंडी दिखाकर दौड़ की शुरूवात करवायी ।

दौड़ में युवकों में पहले नम्बर पर देहरादून से आए राजेश कुमार ने 25.01 मिनट में यह दूरी तय की । वही दूसरे स्थान पर हरिद्वार के अंकुस और तीसरा स्थान रूद्रपुर के लवनीत रहे । वही लड़कियों में खटीमा  से नीतू ,हल्द्वानी की नेहा अधिकारी और हल्द्वानी की ही आशा बिष्ट ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । इस दौरान जेल कैम्प स्टेडियम में रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किए गये जिसकी शुरूवात विधायक सौरभ बहुगुणा ने दीप प्रज्वल्लित कर की।

एसडीएम तुषार सैनी

वही देहरादून से आयी मशहूर गायिका  प्रियंका महर ने अपने गानों की सुंदर प्रस्तुति दी । इस दौरान दौड़ में जीते युवक युवतियों को विधायक सौरभ बहुगुणा द्वारा सम्मानित भी किया गया ।सौरभ बहुगुणा ने बताया कि नशे से युवाओं को दूर रहना चाहिए ओर एक पहल की गयी है दौड़ कराकर की युवाओं को नशे से दूर रहना चाहिए ताकि उनकी सेहत सही रह सके ओर युवा अगर स्वस्थ होगा तभी देश स्वस्थ होगा ओर इस दौड़ में बड़ी संख्या में युवाओं ने दूर दराज़ से आकार भाग लिया वह इसके लिए सभी का धन्यवाद करते है | साथ ही प्रशासन का भी धन्यवाद  करते है जिन्होंने इसमें सहयोग किया ।

सौरभ बहुगुणा, विधायक सितारगंज

एसडीएम तुषार सैनी ,एस एस पी दिलीप सिंह कुँवर ने भी इस तरह के आयोजनों के माध्यम करते रहने की जन प्रतिनिधियों से अपील की ताकि नशे के प्रकोप से लोगों को बचाया जा सके । वही इस दौड़ में जीते युवक युवतियों ने भी विधायक द्वारा की गयी इस पहल की सराहना की ।