संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने बनभूलपुरा क्षेत्र को नशा मुक्त बनाने का लिया संकल्प

रिपोर्टर – पंकज सक्सेना

स्थान – हल्द्वानी

हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में संघर्ष समिति के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने शनिवार को नशा मुक्त बनभूलपुरा बनाने के लिए एसओ बनभूलपुरा को ज्ञापन दिया जिसमें बनभूलपुरा के पूरे क्षेत्र में 15 दिन के भीतर-भीतर नशे को पूर्ण रूप से बंद कराने की मांग की गयी |

साथ ही कार्यकर्ताओं ने एसओ बनभूलपुरा को आगाह करते हुए कहा कि यदि 15 दिन में बनभूलपुरा में सारा नशा बंद नही होता है तो सभी कार्यकर्ता पूरे क्षेत्रवासियों के साथ आन्दोलन को आगे बढ़ाएंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन कि होगी और जब तक बनभूलपुरा नशा मुक्त नहीं हो जाता तब तक यह आन्दोलन नहीं रुकेगा |

कार्यकर्ताओं ने बताया कि रेलवे फाटक, चोर गलिया रोड, मलिक का बगीचा, बस्ती ठोकर, शनि बाजार रोड, गफूर बस्ती, इन्द्रानगर बड़ी रोड, इन्द्रानगर छोटी रोड और गोपाल मंदिर जेसी यह कुछ खास जगहें हैं जहाँ स्मैक खुलेआम बिक रही है | सभी कार्यकर्ताओं ने पूरे क्षेत्र को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया है जिसमे पुलिस प्रशासन बड़ा योगदान दे सकती है |