पत्नी को मारने की फिराक में चाकू लेकर घूम रहे युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रिपोर्टर – पंकज सक्सेना

स्थान – हल्द्वानी

पत्नी को मारने की फिराक में चाकू लेकर घूम रहे युवक को उप निरीक्षक संजीत राठौड़ प्रभारी चौकी, प्रभारी आरटीओ रोड मुखानी को जैसे ही घटना की सूचना प्राप्त हुई उन्होंने जरा भी समय न लगाते हुए प्रेम पुर लोश्यानी देवी कॉलोनी पहुंची | पुलिस की त्वरित कार्यवाही से प्रेमपुर लोश्यानी देवी कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति को मौके से एक चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया जो अपनी पत्नी को मारने के उद्देश्य से घूम रहा था।

पुलिस की तत्परता से एक बड़ी आपराधिक घटना होने से रुक गयी। पुलिस ने उक्त व्यक्ति के विरुद्ध थाना मुखानी पर मु0एफ0आई0आर0 नंबर 312 /2021, धारा 4/25 आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है | पुलिस टीम में उ0नि0 संजीत राठौड़ (प्रभारी चौकी आरटीओ रोड थाना मुखानी) और कानि0 दीवान राम चौकी आरटीओ रोड थाना मुखानी थे ।