दुराचार की शिकार हुई नाबालिक लड़की ने की आत्महत्या

रिपोर्टर – विशेष शर्मा

स्टेशन – बाजपुर

बाजपुर में दुराचार का शिकार हुई नाबालिक लड़की ने अपनी जान की परवाह किये बगैर तेजाब का सेवन कर लिया। जिसके बाद उपचार के दौरान नाबालिग की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के पिता ने चार लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है | जिसके बाद पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए घटना के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

वंदना वर्मा, सीओ बाजपुर

बता दें कि बाजपुर के ग्राम लखनपुर निवासी एक नाबालिग युवती ने बीते दिनों तेजाब का सेवन कर लिया। जहां परिजनों ने नाबालिक को गंभीर अवस्था में उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं लंबे समय से चल रहे उपचार के दौरान नाबालिक की मौत हो गई। नाबालिग द्वारा छोड़े गए 3 पेज के सुसाइड नोट ने पूरी घटना का खुलासा कर दिया।

सुसाइड नोट में मृतका ने पड़ोस के रहने वाले युवक रणवीर पर प्रेम के जाल में फसाकर 5 साल तक यौन शोषण करने और परिजनों की गैर मौजूदगी में रणवीर और उसके परिजनों पर धमकाने का आरोप लगाया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर रणवीर को गिरफ्तार कर लिया। मामले को लेकर  सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि घटना में शामिल आरोपी को न्यायालय भेज दिया है। साथ ही पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।