

रिपोर्टर – विशेष शर्मा
स्थान – बाजपुर
बाजपुर में लगातार चोरों के हौसलें दिन प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे हैं | चोरों को पुलिस का जरा भी डर नहीं है। यही कारण है कि बाजपुर कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय प्रथम में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दे डाला। इतना ही नहीं उन्होंने विद्यालय परिसर में शिक्षक ट्रेनिंग सेंटर के कक्ष में तोड़फोड़ करते हुए जरूरी कागजातों को जला दिया।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है | वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि बाजपुर में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। यही कारण है कि चोर पुलिस को खुलेआम चुनौती देने का काम कर रहे हैं। जिसका नतीजा बाजपुर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय प्रथम में देखने को मिला |
चोरों ने विद्यालय में बने शौचालय में भी जमकर तोड़फोड़ की और पानी की टंकियों को चोरी कर लिया। इस दौरान टीचर लर्निंग सेंटर के इंचार्ज डॉ विजय पांडे ने बताया कि इससे पूर्व भी विद्यालय में चार बार एसा हो चुका है |
मामले को लेकर सीओ बाजपुर वंदना वर्मा का कहना है कि पुलिस जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की घटना का खुलासा करेगी।

