केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री का दो दिवसीय संसदीय क्षेत्र दौरा

रिपोर्टर – पंकज सक्सेना

स्थान – हल्द्वानी

केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट 13 और 14 नवंबर को दो दिवसीय संसदीय क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। जहां वह उत्तराखंड के लोक पर्व ईगास, बग्वाल व बूढ़ी दीपावली मनाएंगे। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट सितारगंज के  कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे। शनिवार को केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट 3:15 पर पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचेंगे जहां से वह हल्द्वानी रवाना होंगे |

रात्रि का विश्राम सर्किट हाउस में होगा और अगले दिन 14 नवंबर को वह रुद्राक्ष बैंकट हॉल हल्द्वानी में उत्तराखंड के लोक पर्व ईगास, बग्वाल व बूढ़ी दीपावली को हर्षोल्लास के साथ मनाएंगे | साथ ही वह रविवार को सितारगंज में एक कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे।