गदरपुर प्रेस क्लब,अध्यक्ष के छोटे भाई का आकस्मिक निधन

रिपोर्टर – रिजवान अख्तर

स्थान – गदरपुर

श्री पुरातन शिव मंदिर व्यवस्था समिति व गदरपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष जयकिशन अरोरा के छोटे भाई प्रीतम अरोरा का दिल्ली में उपचार के दौरान आकस्मिक निधन हो गया। करीब 58 वर्षीय प्रीतम अरोरा को बीती 5 नवंबर को अचानक स्वास्थ्य खराब होने पर हल्द्वानी के साईं अस्पताल में दाखिल किया गया था। जहां जांच के दौरान उन्हें ब्रेन हेमरेज होने पर चिकित्सकों ने ऑपरेशन करने  की सलाह दी थी। ऑपरेशन के बाद भी उनकी हालत में सुधार नहीं आ रहा था जिस पर परिजन उन्हें 12 नवंबर को उपचार के लिए दिल्ली ले गये  जहां उनका निधन हो गया। प्रीतम अरोरा के आकस्मिक निधन की सूचना मिलने पर परिजनों और क्षेत्र वासियों में शोक की लहर दौड़ गई।

भारी संख्या में विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक, व्यापारिक, धार्मिक और स्वयंसेवी संगठनों से जुड़े लोग वार्ड नंबर 7 ही स्थित उनके आवास पर पहुंचे और शोक व्यक्त किया और शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना प्रदान की। स्वर्गीय प्रीतम अरोरा अपने पीछे पत्नी विजय अरोरा के अलावा विवाहित पुत्री सपना आहूजा, पुत्र गौरव अरोरा और सौरभ अरोरा के भरे पूरे परिवार को रोते बिलखते छोड़ गए हैं। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे |