
स्थान – उत्तरकाशी
ब्यूरो रिपोर्ट
उत्तरकाशी जनपद के डुण्डा विकास खंड अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय नैपड में 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बड़ी लापरवाही सामने आई है।


विद्यालय में तैनात शिक्षिका के समय पर न पहुंचने के कारण ध्वजारोहण में करीब एक घंटे से अधिक की देरी हुई, जिससे स्थानीय ग्रामीणों में भारी नाराजगी देखी गई।

जानकारी के अनुसार, गणतंत्र दिवस के दिन निर्धारित समय पर विद्यालय में ध्वजारोहण नहीं हो सका। स्थिति तब और गंभीर हो गई जब यह सामने आया कि ध्वज स्तंभ (झंडा लगाने का पोल) शिक्षिका द्वारा किसी निजी घर में रखा गया था। इसके चलते विद्यालय परिसर में ध्वजारोहण संभव नहीं हो पाया।


स्थानीय ग्रामीणों ने पहल करते हुए सुबह करीब 10:15 बजे दूसरी जगह से तिरंगा मंगाकर स्वयं ध्वजारोहण किया। इस दौरान ग्रामीणों ने राष्ट्रीय पर्व पर हुई इस लापरवाही को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया।

घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में ग्रामीण महिलाएं शिक्षिका से विद्यालय पहुंचने की बात कहती नजर आ रही हैं, जबकि शिक्षिका अपनी ओर से अलग-अलग दलीलें देती दिखाई दे रही है।

ग्रामीणों का कहना है कि जब राष्ट्रीय पर्व जैसे गणतंत्र दिवस पर शिक्षिका विद्यालय नहीं पहुंची, तो अन्य दिनों में बच्चों की पढ़ाई और अनुशासन की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है। उन्होंने शिक्षा विभाग से मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है।


सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की लापरवाही न केवल सरकारी नियमों का उल्लंघन है, बल्कि राष्ट्रीय सम्मान से भी जुड़ा गंभीर मामला है।
फिलहाल इस पूरे प्रकरण को लेकर शिक्षा विभाग की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन मामले के तूल पकड़ने के बाद विभागीय जांच की संभावना जताई जा रही है।

